वेदना का वृक्ष
SEEMA GUPTA
विद्रोह कर आंसुओ ने,
नैनो मे ढलने से इंकार किया
ओर सिसकियाँ भी
कंठ को अवरुद्ध करके सो गयी
स्वर का भी मार्गदर्शन
शब्दों ने किया नही
भाव भंगिमाएं भी रूठ कर
लुप्त कहीं हो गयी
अनुभूतियों का स्पंदन भी
तपस्या में विलीन हुआ
वेदना के वृक्ष की ऊँचाइयों को
स्पर्श दिल ने जब किया .......
3 comments:
शगुफ्ता नियाज़ ji thanks a lot for presenting my poem here.
regards
विद्रोह कर आंसुओ ने,
नैनो मे ढलने से इंकार किया
ओर सिसकियाँ भी
कंठ को अवरुद्ध करके सो गयी
दिल को छू गई बेहतरीन कविता बारम्बार बधाई
और क्या कहूँ.........आपके ब्लॉग पर ही कह दिया.........!!
Post a Comment