आप सभी का स्वागत है. रचनाएं भेजें और पढ़ें.
उन तमाम गुरूओं को समर्पित जिन्होंने मुझे ज्ञान दिया.

Tuesday, February 24, 2009

भक्ति

नदीम अहमद नदीम


शर्मा जी की तबीयत देर रात्रि अचानक खराब हो गई। शर्मा जी हार्ट पेशेन्ट तो थे ही, घर वाले उनको लेकर तुरन्त अस्पताल की ओर दौड़ पड़े।
थोड़ी दूरी पर ही मुख्य मार्ग पर बीच में मंच बनाकर जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। टैक्सी वाले ने ब्रेक लगा दिया।
शर्मा जी का बड़ा लड़का मंच के पास गया। एक आदमी से हाथ जोड़कर प्रार्थना की साहब मंच के पास थोड़ी जगह है अगर आप लोग थोड़ी मदद करें तो टैक्सी निकल सकती है।
आप पीछे की गली से गाड़ी ले जाओ। देखा नहीं बाबा का जागरण चल रहा है लोग भड़क जायेंगे। काफ़ी अनुनय विनय के बाद भी वो आदमी टस से मस नहीं हुआ। मजबूरन टैक्सी को दूसरे रास्ते से होकर ले जाना पड़ा।
लेकिन तब तक अस्पताल पहुंचने में काफ़ी देर हो चुकी थी।
बाबा भक्तों की भक्ति से प्रसन्न हुए या नहीं ये तो बाबा जाने या ईश्वर.....।

About This Blog

  © Blogger templates ProBlogger Template by Ourblogtemplates.com 2008

Back to TOP