GAZAL
फ़िराक़ गोरखपुरी
किसको रोता है उम्रभर कोई,
आदमी जल्द भूल जाता है।
कुछ चौंक सी उठी हैं फ़ज़ा की उदासियाँ
इस दश्ते-बेकसी1 में सरे-शाम तुम कहाँ।
सोयी क़िस्मत जाग उठी है।
तुम बोले या जादू बोला।
एक मैं था और अब तो मैं भी कहाँ,
आ कि अब कोई दरमियान नहीं।
हम वहाँ हैं जहाँ अब अपने सिवा,
एक भी आदमी बहुत है मियाँ।
और ऐ दोस्त क्या कहूँ तुझसे,
थी मुझे भी इक आस टूट गयी।
इश्क़ के कुछ लम्हों की क़ीमत उजले-उजले आँसू हैं,
हुस्न से जो कुछ भी पाया था कौड़ी-कौड़ी अदा किया।
मैंने इस आवाज़ को पाला है मर-मर के ‘फ़िराक़’,
आज जिसकी नर्म लौ है शम्म-ए-महराबे-हयात।2
जिनकी तामीर3 इश्क़ करता है,
कौन रहता है उन मकानों में।
............................................................
1. मजबूर वातावरण 2. जीवन के मेहराब की दिया 3. निर्माण
0 comments:
Post a Comment