GAZAL
बशीर बद्र
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती ने मिला,
अगर गले नहीं मिलता, तो हाथ भी न मिला
घरों पे नाम थे, नामों के साथ ओहदे थे,
बहुत तलाश किया, कोई आदमी न मिला
तमाम रिश्तों को मैं, घर में छोड़ आया था,
फिर इसके बाद मुझे कोई अजनबी न मिला
ख़ुदा की इतनी बड़ी कायनात1 में मैंने,
बस एक शख़्स को माँगा, मुझे वही न मिला
बहुत अजीब है यें कुर्बतों2 की दूरी भी,
वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी न मिला
-------------------------------------------------------------------------------
1.ब्रह्माण्ड, संसार। 2.समीपताओं।
3 comments:
bhut achcha blog hai, agar bura na lage to kahna chahoonga is ko jyada dark na rakh kar light background den. yogesg swapn-dream
पसंदीदा ग़ज़ल. शुक्रिया पढ़वाने का ...
'वो मेरे साथ रहा और मुझे कभी न मिला'
आभार एक अच्छी ग़ज़ल पढ़वाने के लिये।
Post a Comment